कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) निकटवर्ती ग्राम पुरूषोत्तमपुरा में प्राचीन श्री जगन्नाथ धाम का विशाल मेला व भण्डारा आज मंगलवार को पौष कृष्णा नवमी के दिन बड़े ही धूमधाम के साथ आयोजित किया गया । बजरंग नरेश कुमार मित्तल , प्रसाद , डॉ . अरविन्द मित्तल ,भाजपा नेता शशी मित्तल ने बताया कि भण्डारे की व्यवस्था संपूर्ण गांव का सहयोग रहता है ।
भगवान श्री जगन्नाथ के बाजरे का खिचड़ा , कढ़ी , दाल – चूरमा का भोग लगाया गया । जिसके बाद प्रातः 11 बजे से विशाल भण्डार शुरू किया । जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु प्रसादी ग्रहण की । इस मौके पर मंदिर परिसर में विशेष सजावट भी की जायेगी । मंदिर प्रांगण में रात्रि 8 बजे से विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन भी होगा । ऐसा कहा जाता है कि जिस दिन पुरूषोत्तमपुरा में मेला भरता है , उस दिन जगन्नाथपुरी मंदिर ( उड़ीसा ) में पट बंद रहते हैं । मेले में लाखों की संख्या में दूर दराज से श्रद्धालु भगवान के दर्शन के लिए आते है |
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद