कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) कल 28 दिसंबर 2021 मंगलवार को होने जा रहा है जिसकी तैयारियां जोरों से चल रही है। भगवान के लगने वाली प्रसादी का भोग बाजरे का खिचड़ा और कड़ी एवं मूली मिक्स सब्जी सभी 50 क्विंटल तैयार हो रहा है। इस अवसर पर मंदिर की भव्य सजावट की जा रही है।
भंडारे का आयोजन मंगलवार को 11 बजे से किया जाएगा। सभी श्रृद्धालुगण मेले में पधार कर भगवान श्री जगन्नाथ जी का आशीर्वाद प्राप्त करें। यह जानकारी भजन प्रसाद नरेश कुमार मित्तल, डॉक्टर अरविंद मित्तल ,शशी मित्तल द्वारा दी गई ।
अन्य खबरे
कल्याणकारी हनुमान मंदिर पर जन कल्याण सेवा समिति के तत्वधान में नव वर्ष के उपलक्ष में गरीब जरूरतमंद लोगों को किये गर्म वस्त्र वितरित।
प्रेम पीठ भक्ति धाम पर बांके बिहारी मंदिर में पोस्बड़ा कार्यक्रम आयोजित
भगवान जगन्नाथ जी की महाआरती के साथ मत्स्य महोत्सव का शुभारम्भ हुआ