अलवर (दीक्षित कुमार ) अलवर के काली मोरी फाटक के हीरा बास कॉलोनी में गत आठ-दस सालों से पानी नहीं आ रहा है। कॉलोनी वासियों की कोई सुनाई भी नहीं कर रहा है। लोगों का कहना है कि हमने वाटरबक्स, कलेक्टर और पार्षद को कई बार शिकायत की गई।
वाल्व लगाने के लिए पॉच हजार की रिस्वत मांगते हैं। आधी कॉलोनी में पानी आ रहा है
चार साल से पाईप लाईन बिछी हुई है लेकिन पानी नहीं मिल रहा है। पार्षद कहते है आपने मुझे वोट नहीं दिए इसलिए मैं काम नहीं करूंगा।
हमने टीकाराम जूली, संजय शर्मा, कलेक्टर, पार्षद सभी को ज्ञापन दे चुके हैं। लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में लगी आग।
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।