अलवर (दीक्षित कुमार ) अलवर पुलिस की डीएसटी टीम, क्यूआरटी, सदर थाना पुलिस, हरसोरा व बानसुर की टीम ने अथक प्रयास से एएसपी श्रीमन मीणा और विकास सांगवान के नेतृत्व में साईक्लोन की मदद से डकेती की योजना बनाते हुए पॉच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। अलवर एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में अलवर, बानसूर, भिवाड़ी, जयपुर ग्रामीण क्षेत्र काफी फायरिंग की घटनाएं घटी हैं। जिनमें काफी वांटेड क्रिमिनल्स चल रहे थे। अलवर पुलिस की डीएसटी टीम, क्यूआरटी, सदर थाना पुलिस, हरसोरा व बानसुर की टीम ने अथक प्रयास से एएसपी श्रीमन मीणा और विकास सांगवान के नेतृत्व में साईक्लोन की मदद से डकेती की योजना बनाते हुए पॉच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से लगभग 16 अवैध हथियार जिसमें 9 अवैध कटटे, 7 अवैध पिस्टल, 32 जिन्दा कारतूस, दो खाली मैग्जीन, मिर्ची पाउडर, एक चाकू आदि बरामद किये है।
इनमें तीन के उपर पॉच हजार का ईनाम है और दो व्यक्ति जयपुर रेंज लेवल के टोप टैन में हार्डकोर में चिन्हित हैं साथ ही साथ ये जयपुर ग्रामीण में फिरोती की रकम मांगने व हत्या जैसे कई संगीन मामलों में वांटेड अपराधी है।
पकड़े गये व्यक्ति मोहरसिंह गूर्जर, विक्रम खटोटी, महेश मुगलपुरा, विकास स्वामी, विक्रम गूर्जर और महीपाल गूर्जर हैं। मोहरसिंह गूर्जर, महीपाल गूर्जर और विक्रम खटोटी पॉच हजार के ईनामी हैं।
महीपाल और विक्रम जयपुर रेंज लेवले के हार्डकोर अपराधी हैं। अभी इनसे 16 अवैध हथियार तो जब्त किये हैं बाकि कोर्ट में पेश कर अनुसंधान किया जायेेगा।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।