कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) गुरूवार को कोटपूतली व्यापार महासंघ द्वारा नगरपालिका द्वारा दुकाने तोड़े जाने के विरोध में अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि मास्टर प्लान के अनुरूप पालिका द्वारा पालिका चौराहे से लेकर तिराहे तक 80 फिट एवं शनि मंदिर से लेकर राजकीय सरदार विधालय तक सडकों को 60 फिट चौड़ा किया जा रहा है।
इसी क्रम में दो दिनों पूर्व सडकों की चौड़ाई को लेकर पालिका के कार्मिकों का दस्ता पुलिस जाप्ते के साथ ईओ फतेह सिंह मीणा के नेतृत्व में मुख्य बाजारों में भी पहुँचा था। पालिका के कार्मिकों द्वारा बाजारों में सडकों की चौड़ाई की फिता डालकर नाप जोख भी की गई थी।
वहीं बुधवार को पालिका ईओ फतेह सिंह मीणा के नेतृत्व में एईएन अनिल जोनवाल, दीपक सेहरा समेत पालिका कर्मियों का दस्ता व पुलिस का जाप्ता बाजारों में पहुँचा। जहाँ मास्टर प्लान के अनुरूप सडक को चौड़ा करने के लिए संरचनाओं को हटाये जाने हेतु मार्किंग की कार्यवाही की गई।
पालिका के दस्ते के बाजारों में पहुँचते ही सनसनी फैल गई। बड़ी संख्या में व्यापारी एकत्रित होकर पालिका कार्यवाही का विरोध भी जताने लगे।
गुरूवार को व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रख व बड़ी संख्या में एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान पूर्व विधायक रामस्वरूप कसाना, भाजपा नेता मुकेश गोयल, पूर्व चेयरमैन प्रकाश चन्द सैनी, रामनिवास यादव सहित बड़ी संख्या में व्यापारी वर्ग एवं शहरवासी मौजूद थे।
व्यापारियों का दर्द – कई दशकों से बार-बार टूट रही है दुकाने….
कोटपूतली में पिछले कई दशकों से पहले तो बार-बार हाईवे को चौड़ा करने के चलते दुकानो को वहां से हटाया गया था। फिर केन्द्र सरकार द्वारा पुल निर्माण योजना सिक्स लैन करने हेतु फिर दुकानों को तोड़ा गया।
व्यापारी वर्ग के लिए हर बार ये सिर दर्द जैसी समस्या बन गई थी। वहीं सर्विस लैन के कई वर्षो तक तैयार न करने एवं सड़को में गड्ढ़े होने के चलते लम्बे समय तक व्यापारी वर्ग एवं आम जन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
पिछले दो सालों से कोरोना की मार के कारण वैसे ही प्रतिष्ठनों के बंद होने के चलते धीरे-धीरे दुबारा से व्यापार प्रारम्भ हुआ था। अब नगरपालिका द्वारा सड़को के चौड़ा करने हेतु दुकाने टूटने के डर से व्यापारी में काफी रोष है।
सबकी सहमती से नगरपालिका को निकालना चाहिए सही रास्ता…
व्यापारी वर्ग की परेशानी को समझते हुए नगरपालिका मण्डल को कोई अलग रास्ता निकाल कर शहर से भारी वाहनों एवं भीड़ को कम किया जाना चाहिए। शहर के अन्य मार्गो से अतिक्रमण हटाया जाना चाहिए। शहर की सड़के सही करानी चाहिए।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में लगी आग।
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।