मुण्डावर (संदीप यादव) सोडावास कस्बे के जय बाबा जाहरवीर गोगाजी आई पी एल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 24 दिसंबर शुक्रवार को क्रिकेट ग्राउंड राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय सोडावास जोहड़ में होगा । कार्यक्रम के उद्धाटन कर्ता फूलचंद रामपाल जांगिड़ भामाशाह, सोडावास सरपंच प्रतिनिधि सरजीत चौधरी, पंच सत्यवीर चौधरी, जीतराम चौधरी, भूप सिंह ठेकेदार पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि, समाजसेवी भारत सुभाष गुप्ता होंगे ।
प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 11000 रूपये , द्वितीय पुरस्कार 5100 रूपये, तृतीय पुरस्कार 2100 रूपये रखा गया है । प्रतियोगिता के उद्घाटन का समय ग्रामीणों के अनुसार प्रात: 10 बजे रखा गया है ।
कमेटी टीम के कमांडो विक्रम सिंह, सचिन , संदीप , सुधीर, अनिल कलाम, अजय , बलवान ने बताया कि सभी टीमें अपनी एंट्री 23 दिसंबर शाम 5 बजे तक करवा सकते हैं । प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा । जय बाबा जाहरवीर गोगाजी आई पी एल बीसवीं क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन ग्रमीणो के जन सहयोग से होगा ।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
विजेता खिलाड़ियों को संभाग व राज्य स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा।
शाहजहांपुर – कुतिना-बाबा कुंदनदास मन्दिर पर चल रहा दो दिवसीय श्रावण तीज मेला धूमधाम से हुआ सम्पन्न।
ड्रीमलैंड एडवेंचर के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय स्किंग खिलाड़ी विकास राणा का कोटपूतली आगमन पर किया स्वागत।