अलवर/बहरोड़ (दीक्षित कुमार) बहरोड नारनोल स्टे्ट हाईवे पर बिजोरावस गांव के पास रविवार को पिकअप की टक्कर से बाइक सवार महाराजावास निवासी युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि नारनौल की ओर से आ रही पिकअप ने दो मोटरसाईकिलों को आगे से टक्कर मारकर फरार हो गये। पिकअप चालक ने शराब पी रखी थी।
टक्कर से एक बाईक सवार को पैर में चौट आई है।
जिसका ईलाज बहरोड़ के निजी अस्पताल में चल रहा है। दूसरे बाईक सवार की मौके पर मौत हो गई।
आक्रोसित ग्रामीणों ने शव को बहरोड़ नारनौल स्टेट हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया।
लगभग दो घण्टे बाद बहरोड़ थाने से पुलिस मौके पर पहूॅची तो ग्रामीणों ने एसपी को मौके पर बुलाने की मांग के साथ साथ निम्भोर पुलिस चौकी के पूरे स्टॉफ को बदलने की मांग की।
देर शाम तक जाम लगे रहने से जाम फसें वाहन चालकों और सवारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।