शाहजहांपुर (केडीसी) नेहरू युवा केन्द्र अलवर की ओर से शुक्रवार को आयोजित ‘देशभक्ति राष्ट्रनिर्माण’ विषय पर आयोजित जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में गादुवास निवासी एबीवीपी के प्रांत संयोजक अभिषेक कौशिक ने पूरे जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। कार्यक्रम में जिलेभर से 18 से 29 वर्ष तक के 100 से अधिक वक्ताओं ने भाग लिया था। अभिषेक कौशिक के धारा प्रवाह भाषण ने सभी को फीका साबित करते हुए पहले स्थान पर कब्जा किया । इस दौरान आयोजकों द्वारा विजेता को 5 हजार रुपये व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। राजस्थान के प्रत्येक जिले के विजेताओं को अब राज्यस्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेना होगा । राज्यस्तर पर विजेता प्रतिभागी को संसद में बोलने का मौका मिलेगा।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
विजेता खिलाड़ियों को संभाग व राज्य स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा।
शाहजहांपुर – कुतिना-बाबा कुंदनदास मन्दिर पर चल रहा दो दिवसीय श्रावण तीज मेला धूमधाम से हुआ सम्पन्न।
ड्रीमलैंड एडवेंचर के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय स्किंग खिलाड़ी विकास राणा का कोटपूतली आगमन पर किया स्वागत।