शाहजहांपुर (केडीसी) हाईवे के शाहजहांपुर बोर्डर से ठीक एक साल बाद अन्नदाताओं ने अपने अपने घरों के लिये पलायन किया। किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष एवं अलवर जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर के नेतृत्व मे आंदोलन स्थल पर विगत एक साल से आंदोलन का हिस्सा रहे किसानों का साफा एवं माला से सम्मान किया गया। शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे से ही किसानों ने पण्डालों को हटाना एवं समानों को समेटना प्रारंभ कर दिया था वही दूसरी तरफ हरियाणा बोर्डर पर हरियाणा पुलिस एवं प्रशासन द्वारा किसानों को रोकने के लिये लगाये गये बैरिकेट्स को हरियाणा पुलिस द्वारा जेसीबी की सहायता से हटवाया गया।
प्रात: दस बजे शाहजहांपुर आंदोलन से जुडे भाकियु के प्रदेशाध्यक्ष राजाराम मील, जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, जय किसान आंदोलन के योगेन्द्र यादव, पूर्व विधायक अमराराम चौधरी, पूर्व विधायक पेमाराम चौधरी, भीम आर्मी जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र मेहरा, समाजिक कार्यकर्ता निशा सिद्धु सहित किसान नेता आंदोलन स्थल पर बने शहीद किसान स्मृति स्थल पर एकत्रित हुऐ एवं किसान आंदोलन मे अपने प्राणो गवाने वाले किसानों को श्रद्धांजली अर्पित की।
गरीबों को बांटे समान….अन्नदाताओं का मन बडा होता है। स्वयं भूखा रहकर जन को खिलाता है। ये शाहजहांपुर बोर्डर पर किसानों ने साबित भी किया। शुक्रवार को आंदोलन स्थल से पलायन के दौरान किसानों ने आंदोलन के समय काम आये कम्बल, चद्दर, गद्दे, बर्तन, रजाई व अन्य सामान ग्रामीणों एवं जरुरतमंदो को दे दिया। किसानों के पलायन की सूचना पर बडी संख्या मे ग्रामीण आंदोलन स्थल पर जमा हो गये थे।दिवंगत सीडीएस को दी श्रद्धांजलि…किसान आंदोलन की समाप्ति पर बडे जश्न की तैयारी थी लेकिन देश के प्रथम सीडीएस विपिन रावत व उनकी पत्नी सहित 13 जवानों की मौत के बाद गमगीन माहौल मे किसानों द्वारा दिवंगत सीडीएस सहित जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर साधारण समारोह के रुप मे ही एक दूसरे को बधाई देकर आंदोलन की समाप्ति की।
शनिवार से खुल जायेगी हाईवे की सभी लेन….शुक्रवार को हरियाणा प्रशासन द्वारा आंदोलन स्थल से बैरिकेट्स, सीमेंट पिल्लर, खाली कंटेनर हटाने प्रारंभ कर दिये थे वही किसानों ने भी हाईवे से पण्डाल व तम्बू हटाने प्रारंभ कर दिये है। हाईवे की व्यवस्थाएं शनिवार से सुचारु हो जायेगी।
थाना प्रभारी विक्रम चौधरी ने बताया की इस संदर्भ मे उनकी एनएचएआई सहित टोल प्रबंधकों से भी बात हुई है। जहां सडके अधिक क्षतिग्रस्त है वहां मरम्मत कार्य सिंह प्रारंभ कर दिये जायेंगे।राज्य सरकार विशेष पैकेज देकर सुधारे सडकों के हाल….हाईवे पर किसान आंदोलन के चलते शाहजहांपुर बर्डोद रोड, शाहजहांपुर गादली दाधिया रोड, सक्तपुरा रोड, घिलोठ दो सौ फिट रोड, गुगलकोटा, जौनायचाखुर्द, जौनायचाकलां रोड पूर्णतया क्षतिग्रस्त हो गये है।
मुण्डावर विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी ने राज्य सरकार से विशेष पैकेज जारी करवा इन सडक मार्गों को पुन: बनाने की मांग की है।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद