अलवर ( दीक्षित कुमार ) अलवर शहर के तुलाराम चोराहै पर 1857 की क्रांति के महानायक राव तुलाराम की जयंती पर समारोह आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लेखक व विचारक डॉ रविन्द्र सिंह यादव रहे उन्होंने रॉव तुलाराम के जीवन पर प्रकाश डाला व कार्याे को याद किया। नई पीढ़ी को उनके आदर्श पर चलने व जीवन से प्रेरणा का आहवान किया।
कार्यकर्म की अध्यक्षता जिला यादव महासभा के प्रवक्ता व समाजसेवी दहिया एस.आर. जिन्होने रॉव तुलाराम के नसीबपुर युद्ध व काबुल में गठन की गई आजाद हिंद फौज के साथ अन्य संघर्षों पर विचार व्यक्त किये गये। आजादी के योगदान पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नर्सिंग एस्सोसियन के जिला अध्यक्ष राजपाल रहे। उन्होंने भी विचार गोष्ठी में आजादी के योगदान पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर समाजसेवी शिवलाल यादव, समिति के सचिव डॉ विजयपाल यादव, उपाध्यक्ष बार एसोसियन अलवर किशन लाल खोरलिया कवि, दिलीप यादव, सशीपाल यादव, योगेश यादव, दीपक यादव, मंजीत यादव,
वेद यादव, प्रदीप यादव, सनी यादव, विजय हॉस्पिटल के डॉ विजय पाल, डॉ राजेश यादव कार्यक्रम का संचालन डॉ विजयपाल यादव ने किया।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।