अलवर/ बहरोड (दीक्षित कुमार) अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा दिल्ली के राष्ट्रीय प्रधान पद के प्रत्याशी रामपाल जांगिड़ बहरोड़ जांगिड़ छात्रावास में शुक्रवार को पहुंचे । जहां पर समाज के लोगों ने फूल माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
इस दौरान जांगिड़ छात्रावास के अध्यक्ष रामपाल जांगिड़ ने कहा कि समाज को एकजुट रखने व समाज को शिक्षा की ओर ले जाने की बहुत जरूरत है।
दो जनवरी को होने वाले अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा दिल्ली के राष्ट्रीय प्रधान का चुनाव होने वाला है जिसमें हमें ऐसे शख्स को जिताना है जो समाज हित में काम कर सके।
साथ कहा कि मतदान हमारा अधिकार है अधिकार का उपयोग करके हम एक अच्छे समाज और एक अच्छे इंसान को समाज का प्रतिनिधि बना सकते हैं ।
इस दौरान संजय जसवाल राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सोहन लाल जांगिड़ जिला महामंत्री महेंद्र जांगिड़ कोलीला प्रवक्ता, प्रकाश जांगिड़, चिरंजीलाल जांगिड़,
घनश्याम जांगिड़, जले सिंह जांगिड़, जय सिंह जांगिड़ सहित समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
अन्य खबरे
राजस्थान में चुनाव मोदी और कमल के फूल पर लड़ा जाएगा– पूर्व विधायक अल्का गुर्जर।
कोटपूतली को जिला बनाने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
भिवाड़ी मे प्रदूषण के चलते उद्योग इकाइयों के बंद होने के कारण उद्योगपतियों एवं विधायक संदीप यादव के बीच हुई तनातनी।