कोटपूतली (केडसी) कोटपूतली दिल्ली दरवाजा के समीप एक गुटखा व्यापारी से हथियारों की नोंक पर गुरुवार देर रात 9:30 बजे दो बदमाशों ने नकदी से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए। व्यापारी व स्थानीय निवासियों द्वारा घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई लेकिन व्यापारी ने आरोप लगाया है कि पुलिस करीब आधा घंटा देरी से पहुंची।
व्यापारी द्वारा पुलिस को यह बताया गया कि बदमाशों ने तीन से चार राउंड फायर किए। करीब 5 मिनट तक बदमाशों के साथ जोर आजमाइश हुई, लेकिन बदमाश व्यापारी के हाथ से नकदी से भरा बैग लेकर फरार होने में कामयाब हो गए।
बावजूद इसके पुलिस द्वारा लापरवाही की हद देखिए, पुलिस घटनास्थल पर आती है मौका मुआयना करती है, लेकिन फॉर्मेलिटी करके निकल जाती है।
इसके बाद मीडिया कर्मी द्वारा दोबारा से पुलिस को सूचना दी जाती है कि फायरिंग का एक और खोल मौके पर पड़ा हुआ है आकर उठा लीजिए। जिसके बाद पुलिस फिर से मौके पर आती है।
इधर घबराये हुये व्यापारी ने खुद के साथ बीती पूरी घटना का विवरण पुलिस को बताया व्यापारी का कहना था तीन बदमाश बाइक पर सवार होकर आये और मेरे ऊपर तीन चार राउंड फायर कर मेरा बैग छीनने की कोशिश की लेकिन मैंने फिर भी काफी संघर्ष किया।
आखिर में बदमाशों ने मेरे से जबरन बैग छीनने में कामयाब हो गये और मौके से फरार हो गये।
लेकिन पुलिस तीन चार राउंड फायर को मानने को तैयार नही हुई और मौके से केवल एक खाली खोल लेकर चली गई।
इस पूरे घटनाक्रम के बारे में जब कोटपूतली थाना अधिकारी सवाई सिंह से मीडिया ने जानकारी चाही, तो थाना अधिकारी सवाई सिंह ने कैमरे के सामने कुछ भी बताने से साफ इनकार कर दिया।
यहां गौर करने वाली बात यह है कि यह कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र है जहां से विधायक राजस्थान सरकार में राज्य गृह मंत्री हैं। जिनके क्षेत्र में पुलिस अगर मीडिया को जवाबदेह नहीं है तो फिर बाकी राज्य के हालात क्या होंगे।
बहरहाल घटना को लेकर क्षेत्रवासियों में आक्रोश है। घटनास्थल पर भाजपा नेता मुकेश गोयल व पूर्व विधायक व पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली है और पुलिस से शीघ्र घटना का खुलासा करने की मांग की है।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।