जयपुर (मयंक भारद्वाज) बुधवार को हेलिकॉप्टर क्रेश दुर्घटना मे सीडीएस जनरल विपिन रावत सहित शहीद हुए सभी सेना अधिकारीयो को जयपुर हॉस्पिटल कॉलेज ऑफ नर्सिंग मानसरोवर मे श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक प्रकट किया गया।
छात्र हितैषी मयंक भारद्वाज एवं जीवन ज्योति फाउंडेशन के दीपेश लहकोडिया ने बताया की बुधवार को हेलिकॉप्टर क्रेश दुर्घटना मे शहीद हुए जनरल विपिन रावत सहित सभी सैन्य अधिकारीयो को कॉलेज के प्रिंसिपल शैक्षणिक स्टाफ एवं सभी विधार्थीयो द्वारा दो मिनट का मौन धारण, पुष्पांजलि एवं कैंडल जलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये ।इस दौरान भारत माता की जय, वन्दे मातरम एवं इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए गए।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।