मुंडावर ( संदीप यादव )मुंडावर विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र जी मोदी का एक ही लक्ष्य है कि जेजेएम जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल पहुंचे उसी क्रम में आज कोलीला जोगा में आज इस जल जीवन मिशन योजना का शिलान्यास हुआ है इससे हर घर जल पहुँच सकेगा विधायक जी ने कहा कि मै आगे भी ऐसे ही विकाश कार्यो को करवाने के लिए प्रयास करता रहूंगा।
इस दोरान साथ मे बीजेपी जिला अध्यक्ष बलवान यादव,सरला यादव सरपंच,राकेश राजपूत,श्याम सिंह,संजय चौहान,राजवीर चौहान,पूर्व सरपंच भूप जी,यशपाल सिंह सहित बीजेपी पार्टी के अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
राजस्थान में चुनाव मोदी और कमल के फूल पर लड़ा जाएगा– पूर्व विधायक अल्का गुर्जर।
कोटपूतली को जिला बनाने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
भिवाड़ी मे प्रदूषण के चलते उद्योग इकाइयों के बंद होने के कारण उद्योगपतियों एवं विधायक संदीप यादव के बीच हुई तनातनी।