अलवर( दीक्षित कुमार) शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। हर दिन किसी न किसी के घर या दुकान का ताला टूट रहा है।
शहर में पुलिस की सुस्ती को देख चोर-लुटेरे एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं एन ई बी थाना क्षेत्र अंतर्गत एन ई बी विस्तार नगर सेक्टर 7 के प्रीत विहार पार्क में दिनदहाड़े चोरी हो रही है
वार्ड पार्षद हेत राम यादव ने बताया कि एन ई बी विस्तार नगर सेक्टर 7 के प्रीत विहार पार्क में चोर सक्रिय हो गया पार्कों में दिनदहाड़े चोरियां हो रही है
सुबह शाम महिलाएं बच्चे ओर बुजुग लोग पार्कों में आते हैं अभी 4 महीने पहले भी पार्क में चोरी हुई थी जिसमें चोर झूल है
दिनदहाड़े छोरियां और पुलिस की सुस्ती देखकर व्यापारियों व मोहल्ले वालों में आक्रोश व्याप्त हो ना इसके लिए गुरुवार को पार्षद हेतराम समेत मोहल्लेवासी एन ई बी थाने पहुँचे ओर थाना अधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया ओर चोरोंको जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए कहा*
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।