कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) बसई में कस्टोडियन भूमि निस्तारण हेतु शनिवार को कैंप को आयोजन किया जायेगा। जिसमें 70 सालो से रुकी हुई महकमा कस्टोडियन एवं उपकृषक समस्या का निराकरण करते हुए पीड़ित किसानों को राहत प्रदान की जाएगी। कस्टोडियन भूमि निस्तारण समिति के संयोजक मनोज चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया की गृह राज्य मंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र सिंह यादव मौजूद रहेंगे । वहीं कैप में एसडीएम टी शुभमंगला , तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा , नायब तहसीलदार , कानूनगो समेत आला प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहेंगे। गौरतलब है कि कस्टोडियन भूमि के लिए बसई में राज्य व्यापी आंदोलन किया गया था जिसके फलस्वरूप सरकार ने इसके निराकरण के आदेश जारी किए थे । मंत्री राजेंद्र सिंह यादव के निर्देश के बाद अब प्रशासन द्वारा उन आदेशों की पालना की उद्घोषणा जारी की गई । इस कड़ी में भालोजी में 3 नवंबर को कैंप आयोजित करवाकर 504 बीघा भूमि की खातेदारी अधिकार प्रदान किए गए । अब बसई में कैंप आयोजित कर किसानों को राहत दी जायेगी। यह राज्य व्यापी आंदोलन एक छोटे से गांव में शुरू हुआ तथा अपने अपने अंजाम तक पहुंचा इसके लिए धरना संयोजक मनोज चौधरी ने ग्रामीणों समेत सभी किसानों को बधाई दी है।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।