कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) गुरुवार को नगर पालिका मंडल द्वारा बिना सूचित किए थड़ी रेडी को नष्ट करके हटाया गया।
जिस पर व्यापारी वर्ग में नगरपालिका प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर नायब तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया। कोटपूतली मंत्री मुदार्बाद के नारे लगाए गए।
व्यापारियों का आरोप है कि गुरुवार को ही नगरपालिका मण्डल कोटपूतली द्वारा हरदयाल मार्ग पर वेण्डर को बिना नोटिस दिये हुए उनकी थड़ी,बल्ली, तपड़ तोड़ – फोड़ करके नष्ट कर दिया गया एवं हटा दिए गए ।
जिससे वेण्डरों को अपूर्ण क्षति हुई है । गौरतलब है कि वेंडरों की नगरपालिका द्वारा नियमित रसीद काटी जा रही थी ।
अब ऐसे में नगरपालिका मण्डल कोटपूतली द्वारा कार्य क्षति का मुआवजा वेण्डरों को दिया जावें एवं उन्हे समुचित जमीन आंवटित की जावें अन्यथा संगठन की ओर से तीव्र जन आन्दोलन चलाया जायेगा ।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद