कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी)यहाँ के राजकीय एलबीएस पी. जी. कॉलेज के विधार्थियों ने छात्र नेता अक्षय जांगिड़ व सुरेंद्र मीना के नेतृत्व में छात्रसंघ चुनाव करवाने व उच्चशिक्षा में छात्राओं की शिक्षा को नि:शुल्क करवाने की माँग को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम प्राचार्या डॉ. रेणू माथुर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि प्रदेश में करीब दो वर्षो के दौरान करवाये गये नगर निकाय चुनाव, पंचायती राज व उपचुनावों में मतदान प्रतिशत लगभग 65 प्रतिशत से अधिक हुआ। वहीं राज्य के विश्वविधालयों व महाविधालयों में कोरोना महामारी संक्रमण के कारण छात्रसंघ चुनाव पर रोक लगा दी गई है। इनमें प्रदेश की 7 प्रतिशत जनभागीदारी शिक्षा प्राप्त कर रही है जो कि प्रदेश की एक नई पहचान व प्रतिनिधित्व के लिए शिक्षारत है जो कि शिक्षित वर्ग में शामिल है।
आने वाले समय में छात्रनेताओं में से कुशल, शिक्षित व भावी जनप्रतिनिधि प्रदेश को मिल सकें इसको ध्यान में रखते हुए राज्य के विश्वविधालयों व महाविधालयों में वर्तमान सत्र में चुनाव करवायें जायें। राज्य सरकार द्वारा चुनाव घोषणा पत्र में बालिकाओं के सशक्तिकरण व शिक्षा को लेकर छात्राओं को नि:शुल्क उच्च शिक्षा प्रदान करने का वादा किया गया था लेकिन छात्राओं को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। अत: राज्य सरकार छात्रहितों को ध्यान में रखते हुए इन मांगों को पुरा करने का फैसला लें। इस दौरान आशू जांगिड़, प्रिंस, लक्की गुर्जर, प्रदीप, साहू, मोनू मीणा, देशराज गुर्जर, अमित मीणा, करण मीणा, राजकुमार, महेश सैनी, अंकित चौधरी, लोकेश मीणा, धीरज सोलंकी, राहुल, दलीप आदि विधार्थी मौजूद रहे।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।