कोटपूतली (बिल्लुराम सैनी) प्रागपुरा थाना क्षेत्र के बावड़ी मोड पर रात एक कंटेनर बेकाबू होकर पलट गया। हादसे मे कंटेनर चालक घायल हो गया। कंटेनर में जवनशील पदार्थ भरा हुआ था।
इधर हादसे की सूचना पर मौके पर प्रागपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
सुरक्षा के हिसाब से मौके पर क्रेन व दमकल बुलवाई गई एवं उनकी सहायता से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हाईवे से हटवाया गया।
घटना के बाद दिल्ली जयपुर हाइवे पर बावड़ी मोड़ रिलायंस पेट्रोल पम्प के सामने कुछ देर के लिये जाम लग गया।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।