प्रागपुरा (केडीसी) थाना क्षेत्र के गांव डेडा की ढाणी में अपने घर से सौ मीटर की ही दूरी पर एक 20 वर्षीय युवती का शव पड़ा मिला है। शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई।
युवती के गले पर किसी धारदार हथियार से रेतने के निशान है। सूचना पर एएसपी, डीएसपी व थाना प्रभारी मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।
पुलिस ने मौके पर एफएसएल व डॉग स्क्वायड टीम को भी बुलाया है। जानकारी के अनुसार मृतका के पिता व भाई शादी समारोह में डीजे बजाने का कार्य करते है।
देर रात को वे किसी शादी समारोह से घर लौटे तो उन्हें युवती मनीषा दिखाई नहीं दी। इस पर उन्होंने युवती को घर के आस-पास ढूंढा।
इस दौरान घर से करीब सौ मीटर दूर खेत के पास युवती का शव पड़ा मिला। उन्होंने इसकी सूचना अपने परिचितों को दी। सूचना पर प्रागपुरा पुलिस भी मौके पर पहुंची।
एफएसएल टीम ने मौके से नमूने एकत्रित किए है। पुलिस ने शव को बीडीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। फिलहाल पुलिस ने इसे हत्या का मामला मानकर जांच शुरू कर दी है।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।