कोटपूतली(बिल्लूराम सैनी) निकटवर्ती ग्राम बनेठी के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ के तत्वाधान में बुधवार को एसडीएम डॉ. टी. शुभमंगला के मुख्य आतिथ्य में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। स्काउट मास्टर कमलेश कुम्हार ने बताया कि विधालय के स्काउट्स द्वारा आसपास के क्षेत्र में वृक्षारोपण कर उनकी देखभाल की जा रही है।
महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से बुधवार को 11 पौधे उपलब्ध करवाए गए। एसडीएम ने स्काउट विधार्थियों को पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए कहा कि वे भी विधालय समय में स्काउटिंग गतिविधि में शामिल हुई थी। स्काउट के पांचवे नियम में स्काउट पशु-पक्षियों का मित्र और प्रकृति प्रेमी होता है।
प्रत्येक स्काउट को नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्काउटिंग से सुनागरिकता एवं राष्ट्रप्रेम की भावना का विकास होता है। एसडीएम ने प्रत्येक बालक-बालिका को सहशैक्षिक गतिविधियों में शामिल कराने की बात कही।
साथ ही कहा कि प्रत्येक विधालय इन गतिविधियों से जुडकऱ स्वच्छ कोटपूतली, सुन्दर कोटपूतली, हरित कोटपूतली विकसित करने में अपना सहयोग दें। इस दौरान एसीबीईओ दयाराम चौरडिय़ा, प्रधानाचार्य रघुनाथ प्रसाद जाट, वनपाल लालाराम यादव, किरण देवी, संतरा यादव, मनोज शर्मा आदि मौजुद रहे।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।