शाहजहांपुर (केडीसी) कस्बे के समीपवर्ती गांव भुनगड़ा अहीर में मंगलवार को राठ केसरी घासीराम यादव की 23वीं पुण्य तिथि श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई। 6 बार विधायक एवं एक बार सांसद रहे घासीराम राजस्थान सरकार के सम्बोधन को लेकर खासे चर्चित थे। उनकी 23 वीं पुण्य तिथि पर पूर्व केन्द्रिय मंत्री भंवर जितेन्द्र सिंह ने उनके पैतृक गॉव भुनगड़ा अहीर में पहूंचकर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। भंवर जितेन्द्र सिंह ने कहा कि अलवर मे ही नहीं पूरे राजस्थान में जाति, बिरादरी, धर्म, भेदभाव आदि से उपर उठकर जनता के सेवा करना उनकी पहचान है। मैने बहुत कम उम्र में राजनीति शुरू की थी। वो मुझे समय समय पर गाईड करते थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर ने की। इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक पूर्व आईएएस जगरूप सिंह यादव,मेजर कविता ओपी यादव, पीसीसी सचिव ललित यादव, चौधरी कर्णसिंह, पूर्व प्रधान रोहितश्व चौधरी, कॉग्रेस जिला उपाध्यक्ष विजेन्द्र महलावत, युवा नेता मनराज गुलियां, सैनी समाज उपाध्यक्ष भोलू सैनी, एनएसयुआई के जिलाध्यक्ष रहे संदीप यादव, सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।