कोटपुतली ( बिल्लुराम सैनी) कोटपूतली परगना के गांव राजनोता मे बीती रात असामाजिक तत्वों द्वारा तोडी गई राधा कृष्ण की प्रतिमा को लेकर जबरदस्त आक्रोश है।
मामले को लेकर लोकतांत्रिक जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता विकास अग्रवाल ने गत रात्रि को ग्राम राजनोता में राधा कृष्ण की मूर्ति तोड़े जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की है।
अग्रवाल ने बताया की इससे पूर्त राजनोता के ही नदी स्थित शिव मंदिर मे 2 बार मूर्तियाँ टूट चुकी है साथ ही प्रागपुरा व मंढा ग्राम में कुछ दिन पूर्व मूर्ति खंडित की गई थी।
ग्राम पाथरेडी में ठाकुर जी की मूर्तियां चोरी कर ली गई थी किंतु आज तक इन मामलों का किसी प्रकार का कोई खुलासा नहीं हुआ है। असामाजिक तत्व समाज में भ्रांतियां फैलाना चाहते हैं। क्षेत्र के विभिन्न हिन्दु संगठनों ने भी उक्त मामले का जल्द से जल्द खुलासा करने की मांग की है।
अन्य खबरे
हरी शेवा धाम में गुरु पूजन कर गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया
मन्दिर महंतो का गुरु पूर्णिमा पर किया सम्मान
गोगा मन्दिर मे मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा