अलवर( दीक्षित कुमार) प्रधानमंत्री मोदी सरकार के द्वारा रामायण यात्रा के पैकेज के रूप में जो ट्यूर चलाया जा रहा उसके तहत अलवर से लगभग 15 यात्री रामायण यात्रा पर जा रहे हैं। इस पैकेज में सभी सुविधाये दी जा रही है जो एक यात्री को चाहिएं।
धर्मप्रेमियों के लिए ये बहुत ही बड़ी योजना है। यात्रा के लिए स्लिीपर क्लास के लिए 16065रू और एसी क्लास के लिए कोच के लिए 26775 रू का पैकेज है।
इस रामायण यात्रा में जहॉ जहॉ भगवान राम गये थे वहॉ वहॉ यात्रियों को ले जाया जायेगा।
इस रामायण यात्रा में अयोध्या, वाराणसी, लखनउ, सीतामड़ी, जनकपूरी, नासिक, रामेश्वरम आदि तक लेकर जायेंगे।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।