(दीक्षित कुमार ) कोटकासिम उपखंड के बूढी बावल रोड़ की हालत खस्ता ए हाल है जिससे इस सड़क मार्ग पर चलना आम जन के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। क्योंकि इस सड़क मार्ग पर काफी गहरे गड्ढे ओर डामरीकरण तो बिल्कुल ख़तम हो चुका है। जिसके चलते अब इस मार्ग से होकर निकलना बड़ा ही मुश्किल हो रहा है।
कोटकासिम से बूढी बावल सड़क मार्ग पर पड़ने वाली झीवरों की ढाणी में मुख्य सड़क मार्ग की हो रही खस्ता हालत को लेकर ग्रामीणों ने रोष व्यक्त किया है। ग्रामीण अमरसिंह,लालसिंह,अमीलाल,मानू,मुंशीराम,बाबूलाल,छैलू आदि ने बताया कि यह सड़क मार्ग काफी दिनों से अपेक्षा का शिकार हो रहा है। इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जनप्रतिनिधि केवल वोट लेने आते हैं बाकी बाद में वहीं ढाक के तीन पात वाली स्थिती हो जाती है।ओर ग्रामीण अपने आपको ठगा सा महसूस करते हैं। सरकार को इस तरफ ध्यान देना चाहिए। काफी लंबे समय से सुनने में यह भी आ रहा है कि यह सड़क मार्ग नया बनेगा ओर लोगों कि परेशानी ख़तम हो जाएगी। लेकिन बात सब एक जगह आकर अटक जाती है आखिर कब बनेगा यह सड़क मार्ग।
अन्य खबरे
राजस्थान में चुनाव मोदी और कमल के फूल पर लड़ा जाएगा– पूर्व विधायक अल्का गुर्जर।
कोटपूतली को जिला बनाने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
भिवाड़ी मे प्रदूषण के चलते उद्योग इकाइयों के बंद होने के कारण उद्योगपतियों एवं विधायक संदीप यादव के बीच हुई तनातनी।