कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी / संजय झांकल) राजस्थान में मंत्री मण्डल विस्तार के बाद राजस्थान की उद्योग एवं देवस्थान मंत्री शकुन्तला रावत गुरूवार को अपने विधान सभा क्षेत्र बानसूर पहुँची । जयपुर से बानसूर तक पहुँचने तक रास्ते मे रावत का जगह जगह जोरदार स्वागत किया गया ।
बानसूर पहुचने से पहले केबिनेट मंत्री शकुन्तला रावत कोटपूतली हीरा मोती सिनेमा पर रुकी वंहा उनका कैलाश पटेल और भीम पटेल के नेतृत्व में सैकड़ो कांग्रेस कार्यकतार्ओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
शकुन्तला रावत को पटेल परिवार की और से 51 किलो की माला पहनाई गयी और शॉल ओढ़ा कर स्वागत किया ।
मंत्री शकुन्तला रावत ने कोटपूतली में कार्यकतार्ओं से मिल कर बधाई और शुभकामनाएं के लिए धन्यवाद देकर क्षेत्र में विकास करने की बात करही।
मंत्री शकुन्तला रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री ने विश्वाश व्यक्त करते हुए मुझे जो जिम्मेदारी दी गयी है उसका पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन किया जाएगा , रावत ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी एकजुट है कोंग्रेस पार्टी की पूरी टीम मिशन 2023 के लिए तैयार है ।
मंत्री शकुन्तला ने कहा कि महिलाओं और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये विशेष प्रयास किये जायेंगे । राजस्थान के प्रत्येक जिले और ब्लॉक में निवेश किया जाएगा ।
अन्य खबरे
राजस्थान में चुनाव मोदी और कमल के फूल पर लड़ा जाएगा– पूर्व विधायक अल्का गुर्जर।
कोटपूतली को जिला बनाने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
भिवाड़ी मे प्रदूषण के चलते उद्योग इकाइयों के बंद होने के कारण उद्योगपतियों एवं विधायक संदीप यादव के बीच हुई तनातनी।