अलवर (दीक्षित कुमार) प्रधानमंत्री ने चुनावों के दौरान अपने घोषणा पत्र में एक घोषणा की थी कि 2024 तक भारत के प्रत्येक घर में जेजेएम स्कीम के तहत शुद्ध पानी पहूॅचेगा। उसी स्कीम के अंतर्गत अलवर काम बहूत ही अच्छे प्रगतीशील चल रहे हैं।
सांसद बालकनाथ ने बताया कि अलवर में पीएचईडी अधिकारियों के साथ समन्वय और समीक्षा बैठक कर रहे हैं। अलवर जिले में कुल मिलाकर 2018 गॉव हैं। 1806 गॉव की लगभग डीपीआर बन चुकी है। उनमें से 1434 गॉव की स्वीकृति भी होे चुकी है। 1089 गॉव की योजनाओं को पैसा भी आ चुका है। 936 गॉवों का टेंडर प्रक्रिया में टेंडर आमंत्रित कर चुके हैं। 340 गॉवों के टेंडर प्रक्रिया के बाद वर्क और्डर भी जारी हो चुका है।
अधिकारियों का कहना है कि हम अगस्त 2023 तक अलवर जिले के प्रत्येक गॉव में जल जीवन मिशन की पाईप लाईन, बोरिंग और कनेक्शन का काम पूरा हो जायेगा।
इसके अलावा अधिकारियों से बातचीत हो रही है कि काम गुणवत्ता पूर्वक हो, ग्रामीणों की भी काम में सहभागिता हो ताकि बोरिंग का जो भी सामान में उसमें कोई कोम्प्रोमाईज ना हो।
काम में गति भी बनी रह,े काम में कही अड़चन आये तो हम सभी मिलकर समस्या का समाधान करें और जल्दी से जल्दी इस योजना को धरातल पर लाया जा सके।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद