अलवर (दीक्षित कुमार) अलवर महोत्सव का दूसरे दिन का शुभारम्भ साईकिल रैली के साथ हुआ।
जिला कलेक्टर ने बताया कि सिटी पैलेस तक चली साईकिल रैली के कार्यक्रम से लोगों में नया जोश, नई सोच पैदा हो रही है साथ संगठनात्मक भावना उनके मन विकसित हो रही है।
इसके अलावा आज सांस्कृतिक कार्यक्रम भी है। ट्यूरिस्ट को आकर्षित करने के लिए हमारे यहॉ पहाड़ हैं, टाईगर सैन्चूरी एनसीआर में फसर््ट है, बहुत से फोर्टस हैं, नेचूरल ब्यूटी भी हमारे यहॉ बहुत हैं।
हम चाहते हैं इनक कार्यक्रमों के माध्यम से ट्यूरिस्ट ज्यादा से ज्यादा यहॉ आयें और लोगों को रोजगार मिले।
इसमें एक अच्छी सफलता मिल भी रही है।
अन्य खबरे
विजेता खिलाड़ियों को संभाग व राज्य स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा।
शाहजहांपुर – कुतिना-बाबा कुंदनदास मन्दिर पर चल रहा दो दिवसीय श्रावण तीज मेला धूमधाम से हुआ सम्पन्न।
ड्रीमलैंड एडवेंचर के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय स्किंग खिलाड़ी विकास राणा का कोटपूतली आगमन पर किया स्वागत।