खैरथल (दीक्षित कुमार)संत कंवरराम धर्मार्थ ट्रस्ट खैरथल की ओर से कस्बे के शिवपुरम कालोनी स्थित श्रीमति जसोदा बाई पुरुषार्थी भवन में बुधवार को शिव परिवार सहित संत कंवर राम व उनके गुरु सतरामदास की मूर्ति स्थापना कर भक्तिमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ट्रस्ट के प्रवक्ता राजकुमार दादवानी ने बताया कि श्रीमति जसोदा बाई पुरुषार्थी भवन में 22 नवम्बर सोमवार से 24 नवम्बर बुधवार तक गणेश जी महाराज, शिव परिवार, सच्चो सतराम दास साहिब, संत कंवरराम साहिब की मूर्ति स्थापना के लिए मूर्ति पूजा की गई तथा बुधवार को प्रातः 9:15 बजे नगर भ्रमण ,भव्य कलश यात्रा निकाली गई ।
इसके बाद भवन परिसर में स्थित मंदिर में प्रातः 11:15 बजे महंत ब्रजेश तिवारी द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना व हवन कर भामाशाह श्रीमति यशोदा बाई कोशलानी के कर कमलों द्वारा मूर्ति स्थापित की गई ।हवन में चार जोड़ो ने आहुति दी ।
दोपहर 12:15 बजे भक्तिमय कार्यक्रम के पश्चात आम भंडारे में प्रसाद वितरित किया गया।इस मौके पर समाज के संरक्षक नामदेव रामाणी ,सिंधी समाज के मुखी मनोहरलाल रोघा ,ओमप्रकाश रोघा ,सुनील रामेजा ,प्रताप कटहरा ,अशोक महलवानी ,योगेश केवलरामाणी , हरीश रामाणी , राजकुमार किशनानी आदि समाज के लोग उपस्थित रहे ।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।