अलवर (केडीसी)अलवर के सुभाष चौक स्थित हनुमान मन्दिर में मंगलवार को अन्नकुट महोत्सव का आयोजन किया गया।
मंदिर पुजारी रूपेश शर्मा ने बताया कि हनुमान मन्दिर में विशाल अन्नकुट महोत्सव का आयोजन किया गया है। जिसमें सभी साधु, संत और श्रद्धालु आमंत्रित है।
इस अवसर पर हनुमान जी का भव्य श्रृंगार किया गया है। भगवान को भोग लगाकर अन्नकुट प्रसाद का वितरण किया गया है।
मन्दिर परिसर में भजन मंण्डली द्वारा श्री हनुमान जी सहित देवी देवताओं का गुणगान किया गया। महोत्सव करने वाले श्री राम है और करवाने वाले भी भगवान श्री राम हैं।
अन्य खबरे
कल्याणकारी हनुमान मंदिर पर जन कल्याण सेवा समिति के तत्वधान में नव वर्ष के उपलक्ष में गरीब जरूरतमंद लोगों को किये गर्म वस्त्र वितरित।
प्रेम पीठ भक्ति धाम पर बांके बिहारी मंदिर में पोस्बड़ा कार्यक्रम आयोजित
प्राचीन श्री जगन्नाथ धाम का विशाल मेला एवं भंडारा 28 को।