अलवर (केडीसी)80 हजार की रिश्वत के साथ सभापति बीना गुप्ता और कुलदीप गुप्ता पर की कार्रवाई ।परिवादी मोहनलाल ने शिकायत दी थी कि वह अलवर नगर परिषद में औक्सनल का काम करता है। इस कारण से उसके बहुत से बिल नगर परिषद अलवर के अन्दर पैंडिंग है।
ओक्सन से उसे दो प्रतिशत की राशि परिवादी को मिलनी थी। उनको पास करने की एवज में उससे 3 लाख 50 हजार रू की रिश्वत मांगी जा रही है। इसी दरमियान परिवादी ने अभी तक 1 लाख 10 से 15 हजार रू सभापति और उसके बेटे को चुका था। रिपोर्ट के बाद हमने दो बार वैरिफिकेशन करवाया गया तो सभापति बीना गुप्ता और कुलदीप गुप्ता ने रिश्वत की मांग की गई थी।
आज परिवादी के द्वारा इनको 1 लाख रूपये दिये गये थे। जिसमें 20 हजार रूपये वापस लोटा दिया गया। आज इनको 80 हजार रूपये की रिश्वत के साथ इनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। परिवादी लगभग 2 लाख 15 हजार रूपये दे चुका है। अभी जॉच की जा रही है। जॉच के बाद इनको गिरफ्तार किया जायेगा।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद