शाहजहांपुर (केडीसी) कस्बे के खासपुर मौहल्ले की अहीर धर्मशाला मे गुरुवार को रेजांगला शहीद दिवस श्रद्धा एवं सम्मान के साथ आयोजित हुआ। आयोजन की अध्यक्षता करते हुऐ यादव समाज अध्यक्ष पूर्व पुलिस अधिकारी जगमाल यादव ने रेजांगला दिवस पर प्रकाश डालते हुऐ बताया की 18 नवंबर 1962 को भारत-चीन युद्ध के दौरान 18 हजार फीट की ऊंचाई पर रेजांगला पोस्ट पर कुमाऊं रेजिमेंट के 120 अहीर जवानों ने अदभुत वीरता का परिचय दिया था। भारत के वीर जवानों ने अपना सर्वोच्च बलिदान करते हुए चीनी सैनिकों को रेंजागला पोस्ट पर कब्जा नहीं करने दिया।
इस युद्ध में कुमाऊं रेजिमेंट के जवानों ने कई चीनी सैनिकों को मार गिराया। मेजर शैतान सिंह के नेतृत्व में 13 कुमाऊं बटालियन की चार्ली कंपनी ने शरीर को जमा देने वाली ठंड मे चीनी सैनिकों को छठी का दूध याद दिला दिया। इस युद्ध में मेजर शैतान सिंह सहित 98 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। हालांकि, शहादत देने से पहले भारतीय जवानों ने चीन के 400 सैनिकों को मार गिराया था। आयोजन के तहत शाहजहांपुर यादव धर्मशाला से फौलादपुर के रेजांगला शहीद रामजीलाल यादव के स्मृति स्थल तक यादव समाज के युवाओं ने रैली निकाल रेजांगला युद्ध मे शहीद हुऐ जवानों को श्रद्धांजली अर्पित की। रैली को जिला पार्षद संदीप फौलादपुरियां, एमपीएस ऋषि यादव, शाहजहांपुर सरपंच प्रतिनिधि रुपेश यादव ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर परराहुल यदुवशी ,देव यादव, सचिन, यादव, दीपक यादव,नवीन यदुवंशी, गौरव यादव , प्रशांत यादव, शुभम अहीर ,अजय यदुवशी, विनय यदुवंशी, अंकित यदुवंशी, रजत यादव, वैभाव यादव सहित कस्बेवासी उपस्थित थे।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।