अलवर (केडीसी) जिला अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के निर्देशानुसार 9 नवंबर को 60 फुट रोड पर गोली मारकर की गई हत्या की घटना को लेकर अपराधियों को गिरफ्तार करने हेतु बनाई गई विशेष टीम ने उक्त हत्याकांड के मुख्य आरोपी पवन यादव को गिरफ्तार कर घटना का खुलाशा कर दिया। जानकारी के अनुसार गठित की गई पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण निरीक्षण कर साक्ष्यों का संकलन किया गया। घटनास्थल का डॉग स्क्वायड व एफएसएल टीम द्वारा निरक्षण किया गया और आसपास गोपनीय जानकारी प्राप्त कर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई।
पूछताछ में पुलिस को मालूम चला कि मृतक तथा मुलजिम पूर्व के परिचित थे तथा मुलजिम व मृतक के प्रेम प्रसंग की जानकारी प्राप्त होने से खफा था। इंस्टाग्राम पर पिस्टल सहित फोटोग्राफ व धमकी भरी स्टोरी पोस्ट करने से नाराज था।
जिसको लेकर मुलजिम पवन यादव ने अवैध हथियार देशी कट्टे से आकाश के सीने मंे गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गये। गठित टीम द्वारा मुकदमे के संबंध में घटनास्थल से आरोपी के निकलने के बाद से फरार होने के बीच की सभी कड़ियों को जोड़कर आसूचना संकलन व तकनीकी अनुसंधान द्वारा प्राप्त सूचनाओं के आधार पर हत्या के मुख्य आरोपी पवन यादव निवासी बंगन का नंगला थाना खेड़ली को गिरफ्तार किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में लगी आग।
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।