कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) देश के पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू की जयन्ती को लेकर शनिवार को कस्बे के बानसूर रोड़ स्थित आदित्य इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस कार्यक्रम बड़े ही धुमधाम के साथ मनाया गया।
संस्था प्रधान नेहा श्रॉफ , यूको बैंक के अनिल कुमार, रामस्वरूप हवलदार ने द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
निदेशक सुभाष पटेल ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिनमें विधार्थियों ने बढ़-चढकऱ भाग लेते हुए उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने विधार्थियों को पं. नेहरू के जीवन पर प्रकाश डालते हुए आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। इस दौरान सूबेदार गोकुल चन्द, कैप्टन गाड़ाराम, सतवीर शर्मा, रेखा पटेल, एकता पटेल, संजू पटेल एवं विधालय स्टॉफ सदस्य उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
विजेता खिलाड़ियों को संभाग व राज्य स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा।
शाहजहांपुर – कुतिना-बाबा कुंदनदास मन्दिर पर चल रहा दो दिवसीय श्रावण तीज मेला धूमधाम से हुआ सम्पन्न।
ड्रीमलैंड एडवेंचर के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय स्किंग खिलाड़ी विकास राणा का कोटपूतली आगमन पर किया स्वागत।