शाहजहांपुर (केडीसी)कस्बे के समीपवर्ती गांव गुगलकोटा मे बंद पडी एक डिफेंस एवं स्पोर्ट एकेडमी मे चौकेदारी कर रहे एक युवक ने अज्ञात कारणों से फांसी लगा अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। थाना प्रभारी विक्रम चौधरी ने बताया की गुगलकोटा के हाईवे के समीप ही स्थित चौहान डिफेंस एवं स्पोर्ट एकेडमी के एक कमरे मे ञवन की चौकेदारी कर रहे युवक भीमसिंह पुत्र भगवानसिहं राजपूत निवासी खोरा ( लक्ष्मणगढ) ने अज्ञात कारणों से फांसी पर लटक आत्महत्या करली।
घटना की जानकारी गुरुवार शाम करीब चार बजे ग्रामीणों द्वारा दिये जाने पर शाहजहांपुर पुलिस मय जाब्ते के मौके पर पहुंची एवं शव को फंदे से उतरवा शाहजहांपुर सीएचसी की मोर्चरी मे रखवाया। घटना को लेकर मृतक के परिजनों को सुचित किया गय है। उनके पहुंचने पर मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जायेगा। इधर पुलिस युवक के फांसी लगाने के कारणों की जांच कर रही है। बताया जा रहा है युवक एक वर्ष से इसी एकेडमी मे रह रहा था वही दीपावली पर अपने घर गया हुआ था, एक दो दिन पहले ही लौटा था।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में लगी आग।
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।