नीमराणा ( केडीसी) भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अभय बिधूड़ी भूरा गुर्जर के नेतृत्व में नीमराना पंचायत समिति प्रधान संतोष बलवान यादव के निर्विरोध प्रधान बनने पर भाजपा जिलाध्यक्ष बलवान सिंह यादव के निवास पर पहुंचकर भगवा पगड़ी एवं तलवार भेंट करके स्वागत किया गया ।
जिलाध्यक्ष बलवान सिंह यादव ने सभी का आभार प्रकट किया एवं युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं को भाजपा का भविष्य बताते हुए आभार प्रकट किया । युवा मोर्चा पार्टी का मुख्य स्तंभ है पार्टी हित में दिशा निर्देश दिए पंचायती राज चुनाव में युवा मोर्चा की अहम भूमिका रही सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया ।
इस अवसर पर आईटी जिला संयोजक पंडित वीरू भारद्वाज एससी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष संदीप मेघवाल कमल यादव जयंत यादव मनोज यादव निहाल सिंह अजय सिंह गुर्जर भूपेंद्र स्वामी अनिल शर्मा संदीप दीक्षित नगेंद्र शेखावत राकेश गुर्जर मोनू यादव राजहंस शर्मा विक्रम तवर गजराज तवर संदीप चौधरी एवं सैकड़ों युवा शक्ति उपस्थित रहे ।
अन्य खबरे
राजस्थान में चुनाव मोदी और कमल के फूल पर लड़ा जाएगा– पूर्व विधायक अल्का गुर्जर।
कोटपूतली को जिला बनाने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
भिवाड़ी मे प्रदूषण के चलते उद्योग इकाइयों के बंद होने के कारण उद्योगपतियों एवं विधायक संदीप यादव के बीच हुई तनातनी।