शाहजहांपुर 10 नवम्बर – बिजवाड़ की साबी नदी में बुधवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई । आग की सूचना पर रीको फायर स्टेशन नीमराणा दमकल कर्मचारी वाहन सहित मौके पर पहुंचे लेकिन साबी नदी में गाड़ी का रास्ता नहीं होने की वजह से दमकल कर्मचारियों ने मीटिंग विधि से आग पर करीब 3 घंटों में काबू पाया।
इस दौरान फायर स्टेशन इंचार्ज अमित शर्मा भानोत, डीसीपीओ संदीप यादव, पूजा पूर्ण यादव, अर्जुन यादव, राहुल, आकाश, लोकेश सहित अजरका पुलिस कर्मचारीयो की मदद से करीब एक किलोमीटर तक फैली आग पर काबू पाया गया।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में लगी आग।
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।