बहरोड़ (केडीसी) भिवाड़ी पुलिस ने धोखाधड़ी से सीधे साधे लोगों का एटीएम बदलकर पैसा निकालने वाली अंतर्राज्यीय गैंग के शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से विभिन्न बैंकों के 39 एटीएम कार्ड मिले। अभियुक्त मनसा चौक के एचडीएफसी बैंक के एटीएम से एटीएम कार्ड बदलने की फिराक में था। विगत कुछ समय से भिवाड़ी में विभिन्न बैंकों के एटीएम पर अज्ञात बदमाशों द्वारा भोले भाले लोगों का एटीएम बदलकर उनके खातों से रुपए निकालने की लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी। आज थाना भिवाड़ी के कांस्टेबल शांतिलाल राज्य कार्य से पुलिस लाईन भिवाड़ी जा रहे थे। रास्ते में गौरव पथ पर बिना नंबर की अपाचे मोटरसाइकिल पर दो लड़के संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए दिखाई दिए। संदिग्ध होने के कारण कांस्टेबल शांतिलाल ने अपनी मोटरसाइकिल से अपाचे मोटरसाइकिल सवार लोगों का पीछा किया। उक्त लड़के मनसा चौक स्थित एचडीएफसी बैंक एटीएम के बाहर अपनी मोटरसाइकिल को खड़ी कर एक लड़का बाहर खड़ा हो गया तथा एक लड़का एटीएम पर पैसे निकालने के लिए लगी लाईन में लगने के बजाय सीधे एटीएम के अंदर चला गया तथा रुपए निकालने वाले लोगों के पासवर्ड देखने लगा। कांस्टेबल शांतिलाल द्वारा भिवाड़ी मोड़ पर सहायक उपनिरीक्षक नरेश कुमार तथा इलाके में गश्त कर रहे हैड कांस्टेबल दयाराम को सूचना दी।
दोनों तरफ से पुलिस की गाड़ी को आता देख एटीएम के बाहर खड़ा लड़का एटीएम के अंदर खड़े ड़के को पुलिस की गाड़ी आने की सूचना देकर भाग गया। दूसरा लड़का जो अन्दर था एटीएम के बाहर निकलकर भागने लगा। जिसका कांस्टेबल शांतिलाल ने पीछा किया तो अपनी जेब से पर्स निकाल कर सड़क पर फेंक दिया तथा लगातार भागता रहा। परंतु पुलिस जाब्ता द्वारा शख्स को पकड़ लिया गया। लड़के द्वारा फेंके गए पर्स को देखा गया तो शख्स के पास से अलग-अलग बैंकों के कुल 39 एटीएम कार्ड मिले। प्रकरण में मुलजिम वीरसिंह राजपूत निवासी हनुमानगढ़ी दतिया मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार मुलजिम ने अपने दूसरे साथी ओमप्रकाश निवासी जनोली जिला पलवल हरियाणा के साथ मिलकर पिछले दिनों गुरुग्राम, झांसी, मथुरा जैसे बड़े शहरों में भी एटीएम बदलकर पैसे निकालने की दर्जनों वारदात करना स्वीकार किया है। मुलजिम ओमप्रकाश निवासी जनोली जिला पलवल हरियाणा की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।