कोटपूतली (केडीसी) कारोली क्षेत्र ढाणी रेला में मंगलावर सुबह 8 बजे आपसी विवाद के चलते दो पक्षों में झगड़ा हा़े गया। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर पथराव करने के साथ लाठी-डंडे चले।
इसमें 5 जने घायल हुए है। झगड़े की सूचना के बाद एएसआई गिरधारी सिंह जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे तथा घायल गुमान देवी,झबू सिंह, किशोर सिंह, सुरेंद्र सिंह,तथा दूसरे पक्ष की जीवराज सिंह को सीएचसी पावटा में भर्ती कराया गया।
वह पहले पक्ष के ज्यादा चोट होने के कारण सभी को बीडीएम कोटपूतली रैफर कर दिया गया पहले पक्ष ने विभिन्न धारो में मामला दर्ज करवा है ।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद