बहरोड़ (केडीसी) सुंदरकांड कथावाचक मंडल बर्डोद द्वारा 14 वर्षों से निरंतर किए जा रहे सुंदरकांड पाठ के कार्य के लिए स्वामी गणेशानंद महाराज रिवाला धाम व संतोष कुमार एडिशनल एसपी उज्जैन सिटी मध्य प्रदेश के आतिथ्य में कार्यक्रम संयोजक ओम यादव सामाजिक कार्यकर्ता व नगर पालिका पार्षद वार्ड नंबर 30 एवम् शांति मार्केट परिवार द्वारा सभी सुंदरकांड कथा वाचक टोली का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम संयोजक ओम यादव ने बताया कि शांति मार्केट परिवार द्वारा आज अलवर रोड़ शांति मार्केट परिसर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया।
जिसमें स्वामी गणेशानंद महाराज का पावन आशीर्वाद सभी वार्ड वासी और भक्त जनों को मिला। साथ में सुंदरकांड कथा वाचक मंडल बर्डोद द्वारा गत 14 वर्षों से निशुल्क रूप से और पूर्ण सेवा मनोयोग से भगवान श्री राम के चरणों में कथा का आयोजन प्रत्येक शनिवार को किया जाता है। सुंदरकांड कथा वाचक मंडल बर्डोद के वरिष्ठ सदस्य योगेश सोनी, भागीरथ गुप्ता, बिशन लाल शर्मा, एडवोकेट वीरेंद्र द्विवेदी, ब्रिजराज सिंह चैहान, राधेश्याम शर्मा, व्याख्याता रामपाल शर्मा के नेतृत्व में पूरी टीम का सम्मान अलवर रोड़ व्यापार मंडल के अध्यक्ष वीरेंद्र प्रजापति, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष दीनदयाल खंडेलवाल, हिंदू जागरण मंच के प्रांत संपर्क प्रमुख हुकम यादव, थाना संयोजक डॉ गोपाल शर्मा, डॉ रामनिवास यादव, विशाल शर्मा, आर एस एस धर्म जागरण जिला संयोजक नवीन शर्मा, विजय नासरपुर, भारतीय जनता पार्टी के मंडल संयोजक देवेंद्र यादव, पूरन सिंह यादव, अमर सिंह यादव, इंडस्ट्रीज एसोसिएशन बहरोड़ के वरिष्ठ सदस्य कृष्ण कुमार यादव, राम छवि यादव, राव महेश यादव, निरंजन लाल यादव, योगेश जांगिड़, शशिकांत शर्मा ,महेश पारीक, मनोज शर्मा, कर्नल अशोक यादव, संदीप कुमार, हुकम चंद चैधरी, हरचंद प्रजापत सहित अनेक गणमान्य लोगों ने स्वागत व सम्मान किया एवं वार्ड पार्षद ओम यादव द्वारा वार्ड 30 में लग रहे स्वच्छता सेनानी प्रमोद वाल्मीकि, विजय वाल्मीकि का सम्मान स्मृति चिन्ह देकर किया एवं वार्ड वासी प्रकाश सरपंच साहब द्वारा 500रू नगद पुरस्कार देकर स्वच्छता कर्मियों का मनोबल बढ़ाया। पूरे वार्ड ने अपने स्वच्छता कर्मियों का आभार जताया कि वह वार्ड को साफ सुथरा रखने में अपना पूरा सहयोग देते हैं। इसके लिए वार्ड ने उनके प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित की। कार्यक्रम के दौरान वार्ड 30 के सभी वार्डवासी बड़ी संख्या में महिला व पुरुष शामिल रहे। कार्यक्रम के अंत में स्वामी गणेशानंद महाराज के द्वारा प्रवचन किए गए। जिसमें स्वामी ने सभी भक्तजनों को भगवान श्री राम के द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया एवं समाज में बढ़ रही आपसी बुराई को छोड़कर सभी को प्रेम, सहयोग, ईमानदारी से जीवन यापन करने के लिए प्रेरित किया। अंत में सभी महानुभाव को कार्यक्रम संयोजक द्वारा धन्यवाद आभार ज्ञापित किया।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद