राजगढ। माचाड़ी कस्बे के नजदीक रैणी ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनान में डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर हेतु संस्था माताश्री गोमती देवी जन सेवा निधि,(लुपिन), अलवर द्वारा कोविड़-19 की दूसरी लहर से संक्रमित होकर होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजो को संक्रमण से बचाने हेतु मेडिसिन व हाईजीन किट उपलब्ध करवाई ।
संस्था के क्षेत्रीय प्रबंधक वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि इस समय 40 प्रतिशत से अधिक संक्रमित मरीज ग्रामीण क्षेत्रों से आ रहे है, इस हेतु संस्था ने ग्रामीण क्षेत्रो में कोरोना संक्रमण से पॉजिटिव हेाकर होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमित व्यक्ति व उनके परिवारों को संक्रमण से बचाने हेतु रैणी ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पिनान में डेडिकेटेड़ कोविड़ हैल्थ सेन्टर हेतु उपखण्ड़ अधिकारी स्नेहलता हरित व वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ0 आर.डी.मीना को राजस्थान सरकार द्वारा प्रदत्त 500 मैडिसन किट जिसमें एजिथ्रोमाईसिन टेबलेट, पैरासीटामोल टेबलेट, लीवोसिट्राईजिन टेबलेट, जिंक सल्फेट व एस्कोर्बिक एसिड़ टेबलेट व 100 हाईजीन किट जिसमें मॉस्क, सैनीटाईजर, पेस्ट, बु्श व साबुन संक्रमित व्यक्ति हेतु तथा स्वास्थ्य केंद्र को सैनिटाइजर, रियूजेबल मॉस्क उपलब्ध करवाये गये। इस सहयोग हेतु उपखण्ड़ अधिकारी व चिकित्सा प्रभारी ने संस्था का आभार प्रकट किया व संस्था द्वारा को रोना में किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
शर्मा ने बताया कि इस कोविड़-19 की दूसरी लहर के तहत संस्था द्वारा कोरोना से बचाव हेतु विभिन्न ब्लाको में प्लैक्स लगा
कर जागरुकता, मॉस्क, सैनीटाईजर व जिला स्तर पर भी विभिन्न प्रकार का सहयोग किया जा रहा है। इस अवसर पर संस्था के कार्यक्रम प्रभारी दिनेश चन्द गुप्ता ,संजय कुमार शर्मा, ब्लॉक कॉर्डिनेटर प्रदीप जोशी व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्टाफ उपस्थित थे।
अन्य खबरे
भीषण गर्मी व तेज तापमान के चलते आयुर्वेद औषधालय में भी बढ़ने लगी मरीजों की संख्या।
आचार्य हस्ती चिकित्सालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन।
राज्य सरकार आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत :- यादव ब्लॉक स्तरीय हेल्थ मेला का हुआ आयोजन ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन, 1169 मरीज लाभान्वित