मुण्डावर (केडीसी) गौसेवा एवं समाजसेवा मे समर्पित टीम इंद्र यादव द्वारा शुक्रवार सुबह भागमल की ढाणी के पास अवैध रुप से तस्करी कर ले जा रहे गायों से भरे ट्रक को पकड़ा।
ट्रक में बेरहमी से ठूस ठूस कर भरी 18 गौवंश मिले। गौवंश से भरे ट्रक को मौके पर छोड ट्रक ड्राईवर मौके से भाग गया।
इस मौके पर टीम इंद्र यादव के बजरग यादव, बल्लु ,मोहित, टाइगर सचिन पहलवान , जयपाल यादव,सुमित यादव ,पंकज जांगिड ,करण तरवाल ,नीरज सोनू, आदि लोग मौजूद रहे।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।