कोटपूतली।(बिल्लूरामसैनी) विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले विहिप जिलाध्यक्ष रामविलास सिंघल के नेतृत्व में विहिप कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कस्बे के नगर पालिका पार्क से रैली के रूप में उपखण्ड कार्यालय पहुंचकर एसडीएम डॉ. टी. शुभमंगला को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि पड़ौसी देश पाकिस्तान, अफगानिस्तान व बंाग्लादेश में बचे अल्पसंख्यक हिन्दू-सिखों के विरुद्ध जघन्य अत्याचारों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। गत एक सप्ताह में बंाग्लादेश में तो हद ही हो गई। वहाँ ना हिंदूओं की जान बचाई जा सकी ना उनकी बहन बेटियों की इज्जत, ना माँ दुर्गा पूजा के मंडप बचे और ना ही हिन्दू मंदिर। मंदिरों में जबरन घुसकर भगवान की मूर्तियों को खंडित करना, उनको बड़ी ही बेरहमी से तोडऩा, छोटी-छोटी बच्चियों से बलात्कार, हत्या, लूटपाट, आगजनी जैसा कोई भी कुकृत्य इस्लामिक जिहादियों ने नहीं छोड़ा। जब से अफगानिस्तान पर बार्बर तालिबान का शासन हुआ है अन्य पड़ोसी देशों में भी जिहादी आतंकियों के आक्रमण लगातार बढ़े हैं। दुर्गा पूजा के दौरान बांग्लादेश के 22 से ज्यादा जिलों में हिंसा की घटनाएं घट चुकी हैं। हिंदुओं के 150 से ज्यादा दुर्गा पूजा पंडाल अपवित्र कर तहस-नहस कर दिए गए। चाहे नोआखली का इस्कॉन मंदिर हो या ढाका का ढाके श्वरी मंदिर, बंदरबन का लामा हरी मंदिर हो या चाँदपुर का श्रीराम कृष्ण मिशन आश्रम, चौमुहानी का रामठाकुर आश्रम हो या चौक बाजार का करुणामई काली मंदिर और या फिर कुउरीग्राम के सात अन्य मंदिर। कितने ही घरों, दुकानों व धर्मस्थलों में हिंसा आगजनी व लूटपाट का नंगा नाच हुआ, कुछ कहा नहीं जा सकता। इतना ही नहीं इसमें 10-12 हिन्दू अपनी जान भी गंवा चुके। देवी-देवताओं की मूर्तियां तोड़ दी। हिंदुओं को मारा-पीटा गया। माताओं बहनों की इज्जत के साथ खिलवाड़ हो रहा है। इतना सब होने के पश्चात भी बांग्लादेश की सरकार आँख बंद करके बैठी है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि इन वीभत्स काण्डों को देखकर हिन्दुओं का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। विश्व हिन्दू परिषद बांग्लादेश सरकार से मांग करती है कि हिन्दुओं पर हो रहे आक्रमणों तथा अत्याचारों को रोकने हेतु कड़े कदम उठाए तथा भारत सरकार से निवेदन करती है कि वह बांग्लादेश से इन घटनाओं को रोकने हेतु दबाब बनाए। मामले में हस्तक्षेप कर बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाएं जिससे कि पीडि़त अल्पसंख्यक हिंदुओं को न्याय व सुरक्षा मिले,जान-माल के नुकसान का उचित मुआवजा मिले,आक्रमणकारियों को गिरफ्तार कर कठोर सजा दिलाई जाए, इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति पर पूर्ण-विराम हेतु समुचित कदम उठाए जाएं, वहाँ शेष बचे हिंदुओं के मानवाधिकारों की रक्षा व जीवन जीने के अधिकार मिलें। इस दौरान विहिप प्रांत उपाध्यक्ष पूरणमल भरगड़, जिलाध्यक्ष रामविलास सिंघल, प्रांत सहमंत्री राजेश सवाईका, विभाग मंत्री राजेंद्र रावत, महावीर सिंह, सुगन भाई, मुकेश गुर्जर, एड. चेतराम रावत, नवनीत शर्मा, प्रदीप अग्रवाल, विकास डोई, कमल सैनी, वीरेंद्र सैनी, बबलू मंडोरा, जागेराम मान, रतनलाल शर्मा, रामकुमार गुर्जर, रजत जिंदल, कुलदीप जोशी, अरूण सैनी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।