कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) कस्बे में मुस्लिम समाज के जश्न ए मिलाद उन नबी पर्व हर्षोल्लास के साथ हजरत मोहम्मद साहब साहब के जन्मदिन पर जुलूस निकाला एवं कुरान खानी का इंतजाम किया जाए मदरसे में बच्चों को फल वितरित किए गए एवं कॉपी किताब भी वितरण की गई इसी के साथ देश में अमन और चैन की दुआ मांगी गई
जिसमें मौलाना अशफाक साहब मौलाना वकील साहब मौलाना हनीस साहब अमन चैन की दुआ मांगी गई और इस महामारी में बीमारी से महफूज रहने की दुआ मांगी गई जिसमें इरफान कुरैशी जावेद कुरेशी, नासिर मोहम्मद खान, इशाक मोहम्मद खान बीमा वाले, शहजाद कुरेशी, मोहसिन भंडारी, आसीन मोहम्मद खान टोल प्रभारी,सगीर कुरैशी रफीक खान हनीफ कुरैशी, राजू खान पेंटर, आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में लगी आग।
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।