कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ (राष्ट्रीय) के जयपुर जिले एवं तहसील कार्यकारिणी के सदस्यों का समागम का आयोजन रविवार को कस्बे में स्थित होटल रिद्धि सिद्धि में हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि गौरव थत्ते का संगठन के सभी पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण व साफा पहनाकर उनका स्वागत व सम्मान किया गया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने अपने अभिवादन में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ के उद्देश्य एवं इससे जुड़े अन्य बातों के बारे में विस्तार में चर्चा की। प्रदेशध्यक्ष गौरव ने बताया कि यह संगठन राष्ट्रीय स्तर पर तो अपनी जड़े मजबूत कर ही चुका है साथ ही बहुत शीघ्र ही विदेशों में भी अपनी अच्छी पहचान बनाने हेतु प्रयासरत है।
अपने उद्बोधन को आगे बढ़ाते हुए कहा कि यदि कोई पत्रकार इस संगठन में सिर्फ कार्ड के लिए या फिर अपनी अप्रोच दिखाने के लिए जुड़ना चाहे तो यह संभव नहीं हो सकता क्योंकि यदि आप में कुछ कर गुजरने का जज्बा है, किसी के प्रति आप श्रद्धा भाव रखते हैं, जनहितार्थ कुछ कार्य करने की तमन्ना रखते हैं,तो आपका इस संगठन में स्वागत है।
समारोह में उपस्थित अन्य गणमान्य में जगदीश मीणा, कार्यक्रम की अध्यक्षता जयपुर जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र बंसल द्वारा की गई। इस अवसर पर के.जी. पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोटपुतली एवं अन्य स्कूलों के साथ-साथ मोक्षधाम में कुल 101 पौधे लगाए गए।
इस दौरान कार्यक्रम में पनियाला ब्लॉक अध्यक्ष संजय शर्मा, पावटा तहसील अध्यक्ष पत्रकार सुशील कुमार बंसल, पत्रकार शशीकांत शर्मा, इसाक मोहम्मद खान, ए अल टीवी के पत्रकार चौधरी, तहसील संगठन मंत्री बिल्लूराम सैनी,पत्रकार विजय कुमार शर्मा, पत्रकार विजय चौधरी, पत्रकार राजेश कुमार, पत्रकार प्रवीण शर्मा, चाकसू तहसील अध्यक्ष एवं उनकी कार्यकारिणी के अलावा अनेकों पत्रकार साथी मौजूद रहे।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।