बहरोड़ (केडीसी) भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने अलवर बाईपास पर स्थित सुपरमार्केट पर फायरिंग की घटना का खुलाशा करते हुए 50 लाख रू की फिरौती मांगने की घटना को अंजाम देने वाले पॉच मुलजिमों को गिरफ्तार किया है। भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक ने अज्ञात मुलजिमों द्वारा 7 अक्टूबर को अलवर बाईपास स्थित गायत्री सुपरमार्केट पर फायरिंग कर 50 लाख की फिरौती मांगने की घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात मुलजिमों की गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरुण मच्या के सुपरविजन में भिवाड़ी डीएसपी हरिराम कुमावत, थानाधिकारी जितेंद्र सोलंकी व डीएसपी प्रभारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर घटना का शीघ्र खुलासा करने के निर्देश दिए। पुलिस की विशेष टीमों ने कार्यवाही करते हुए गायत्री सुपरमार्केट पर 50 लाख रू की फिरौती के लिए अंधाधुंध फायरिंग करने वाले 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल व अपाचे बाइक को बरामद किया।
पुलिस ने बताया कि कनाडा से गोल्डी बराड़ गेंग का संचालन कर रहा है। मुलजिमों से गायत्री सुपर मार्केट की रेकी करवा कर मुलजिम यशपाल, गैंग लीडर चांद, हरवीर प्रधान व अनिल पंडित ने योजना बनाई थी। भोंडसी जेल में बंद मुलजिम ने राजस्थान जेल में ट्रांसफर होने के लिए वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस के अनुसार आशीष शर्मा निवासी धारूहेड़ा हाल दुकानदार गायत्री सुपर बाजार बाईपास भिवाड़ी ने थाने में रिपोर्ट पेश की थी कि भिवाड़ी अलवर बायपास पर मेरी गायत्री सुपर बाजार के नाम से एक परचून की दुकान व जनरल स्टोर है। 7 अक्टूबर को सुबह लगभग 11:30 बजे एक सफेद अपाचे बाईक पर दो लड़के आए तथा आते ही उन्होंने दुकान में फायरिंग शुरू कर दी तथा एक पर्ची जिस पर चांद गुर्जर मुंडनवास, हरवीर प्रधान बारगुर्जर व अनिल पंडित कसौली लिखा था तथा यह तो अभी ट्रेलर है आगे फिल्में दिखाएंगे 50 लाख तैयार रखना यह भी लिखा हुआ था। जिस पर मुकदमा दर्ज कर विशेष टीम का गठन किया गया और राजेंद्र उर्फ गदर निवासी अकबरपुर जिला अंबेडकर नगर यूपी, चिराग निवासी यादव एनक्लेव विकास नगर उत्तम नगर थाना रनहोली नई दिल्ली, मनजीत निवासी सुरखपुर जिला झज्जर हरियाणा, दीपक निवासी पातली थाना फरूखनगर जिला गुड़गांव, यशपाल निवासी मऊ थाना पटौदी जिला गुड़गांव, चांद उर्फ चांदराम निवासी मुंडनवास थाना कसौला जिला रेवाड़ी, हरवीर प्रधान निवासी बार गूर्जर थाना खेड़की दौला गुड़गांव को गिरफ्तार किया गया है। आगे अनुसंधान किया जा रहा है।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।