बहरोड़ (केडीसी) कस्बे के शक्ति रिसोर्ट में राजस्थान पेचक सिलात एसोसिएशन के जरनल डायरेक्टर दिनेश बागड के मुख्य आतिथ्य में आयोजित एक दिवसीय जिला स्तरीय पेचक सिलात प्रतियोगिता में ग्राम पंचायत बोंद के ग्राम कांकरा बोंद के सुमीत ओला ने पुत्र ईश्वर सिंह ओला ने 41 किलोभार में, देव कौशिक पुत्र प्रदीप कौशिक ने 52 किलोभार में एंव दक्ष सैनी पुत्र विजय कुमार ने 20 किलोभार में बेहतरीन प्रदर्शन कर अपने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी को परास्त कर गोल्ड मैडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। कस्बे के तीनों खिलाड़ियों के गोल्ड मैडल जीतने की खुशी पर उनके परिजनों और ग्रामीणों ने उनका स्वागत कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि उक्त तीनों खिलाड़ीयों ने पूर्व में भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में गोल्ड मैडल जीते हैं। आयोजित प्रतियोगिता में अलवर, बीकानेर, बाड़मेर, हरियाणा, जोधपुर, सहित विभिन्न स्थानों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारी सहित संस्थान से जुड़े अन्य लोग मौजूद रहे।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।