कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) कोटपूतली तहसील के ग्राम बसई में शहीद पूरणमल मीणा थानेदार आइटीबीपी की मूर्ति अनावरण समारोह में राजस्थान सरकार के राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बतौर कहा कि क्षेत्र का युवा अमर शहीदों से प्रेरणा ले।
इस मौके पर शहीद के पिता भोमाराम मीणा शहीद की माता व शहीद की पत्नी वीरांगना एवं शहीद के बेटे बेटियों का सभी अतिथियों ने माला व शाल भेंट कर स्वागत किया।
मूर्ति का अनावरण मंत्रोच्चारण के साथ नारे लगाकर किया गया कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रधान प्रतिनिधि इंद्राज गुर्जर, नगर पालिका चेयरमैन पुष्पा सैनी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के चेयरमैन चित्र सैनी सहित क्षेत्र के जिला पार्षद पंचायत समिति सदस्य एवं सरपंच गण मौजूद थे।
कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी मनोज चौधरी ने किया। वहीं स्वागत भाषण सरपंच सतबीर ने दिया एवं धन्यवाद भाषण समाजसेवी प्रहलाद मीणा ने किया इस मौके पर मंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने शहीद की मूर्ति स्थल पर बिजली एवं पानी व्यवस्था की घोषणा की साथ ही दोनों बेटे बेटियों को पढ़ाने की घोषणा भी की
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में लगी आग।
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।