कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) कस्बे के राम मैरिज गार्डन में सैनी समाज का आगामी आठवां सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर मासिक बैठक आॅल इंडिया सैनी सेवा समाज प्रदेश अध्यक्ष रामसिंह सैनी की अध्यक्षता में आयोजित हुई।रामसिंह सैनी ने कहा कि कार्यक्रम की जागरूकता को देखते हुए सामूहिक विवाह समिति इस बार अधिक से अधिक जोड़ों का विवाह पंजीयन हेतु प्रयासरत है। कार्यक्रम का अधिक प्रचार-प्रसार हो उसके लिए समिति द्वारा 11 सदस्यों की टीम गठित कर दी गई है । समिति सचिव रामनिवास सैनी ने बताया कि रविवार को विवाह के लिए पाँच जोड़ों का पंजीयन हो गया है। ब्लॉक अध्यक्ष रामेश्वर सैनी ने बंधुओं आग्रह करते हुए कहा कि अधिक से अधिक जोड़ों का रजिस्ट्रेशन करा के कार्यक्रम को सफल बनाएं। सभी वक्ताओं ने समाज सुधार हेतु अपने अपने विचार व्यक्त किए।रामजी लाल सैनी (पूर्व एसएचओ ) बलराम सैनी, सज्जन सैनी, ख्याली राम सैनी,हजारी लाल सैनी,बाबूलाल सैनी, ओम प्रकाश सैनी, देवकरण जी सैनी ,कैलाश चंद सैनी, आदि समाज बंधु उपस्थित हुए।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।