शाहजहांपुर 1 मई – राजस्थान मे लगातार बढते कोरोना संक्रमण के साथ प्रशासनिक सख्ती भी अब बढने लगी है। पूर्व मे राजस्थान प्रदेश की सीमा से घूसने से पूर्व आरटीसीआर रिपोर्ट की अनिवार्यता लागु की गई थी वही अब राजस्थान सीमा को पूर्णतया सील कर दिया गया है। शनिवार को राजस्थान सीमा पर पुलिस एवं प्रशासनिक प्रबंध को देखने राज्य के एडीजी बीजु जार्ज जोसफ शाहजहांपुर चैक पोस्ट पहुंचे एवं वहां बाहरी वाहनों को रोकने के इंतजामों का अवलोकन किया। एडीजी जोसफ ने भिवाडी एसपी राममूर्ति जोशी से हाईवे सहित बोर्डर से लगते गांवो एवं अन्तर्राज्यीय सडक मार्गों पर भी किये गये प्रबंधों सहित पुलिस जाब्ते की तैनाती को लेकर जरुरी निर्देश दिये। एडीजी जोसफ ने इस दौरान चैक पोस्ट एवं बोर्डरों पर लगाई गई पोस्टो का भी निरिक्षण किया। इस दौरान नीमराना एएसपी गुरुशरण राव, डीएसपी महावीर सिंह शेखावत, थाना इंचार्ज हनुमान यादव, एएसआई सुनील यादव,एएसआई धर्मवीर सिंह, युनिट इंफोर्मर रामसिंह गुर्जर, हरिओम यादव सहित भारी पुलिस जाब्ता तैनात रहा।
फोटो: 1 शाहजहांपुर 2- शाहजहांपुर चैक पोस्ट पर पुलिस व्यवस्था देखते एडीजी
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद